IMG-20250420-WA0027

 

कांधला क़स्बे में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का आयोजन, केराना बस स्टैंड पर प्रसाद वितरण की धूम!

एमएलसी चौ० वीरेंद्र सिंह जी समेत गणमान्यों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई!

कांधला पालिका और व्यापार मंडल की टीम ने दिखाई सामूहिक सहयोग की मिसाल

शामली। कांधला क़स्बे में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा और प्रसाद वितरण कार्यक्रम ने लोगों के दिलों में धार्मिक उल्लास भर दिया। केराना बस स्टैंड पर व्यापारियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए मा० एमएलसी व पूर्व मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा पिछड़ा आयोग सदस्य प्रमोद सैनी अट्टा जी, ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक जी, क़स्बे के सम्मानित नागरिक, सभासदगण, और पालिका टीम ने शोभायात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम के आयोजन में विकास जैन, राजेश सैनी (घेवर), शिवकुमार अग्रवाल, जितेंद्र सैनी (भीम), डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. सुरेंद्र मित्तल, कृष्णपाल सैनी, मोनू सैनी, भोपाल सैनी, मनोज तायल, जोनी सैनी, राजू अन्ना जी, देविंदर कश्यप, ईनाम जी, और अकरम जी सहित कई स्वयंसेवकों ने अथक प्रयास किए।

कांधला पालिका के माननीय अध्यक्ष नजमुल इस्लाम जी और अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार जी के नेतृत्व में पालिका टीम ने व्यवस्था में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अरुण गर्ग, अफजाल अली, वकील अहमद, नासिर मिर्जा, अनिल बोहरा, सोनू सैनी, हारून राणा, और समस्त कर्मचारियों ने भी अपनी भूमिका निभाई। कांधला विकास मंच, व्यापार मंडल, और भाजपा कांधला मंडल की टीमों ने भी इस सामूहिक उत्सव को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

आयोजकों ने सभी अतिथियों, स्वयंसेवकों, और सहयोगी संस्थाओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रभु हनुमान से प्रार्थना की कि आने वाले वर्षों में भी यह आयोजन इसी तरह सफलतापूर्वक होता रहे। इस कार्यक्रम ने न केवल धार्मिक एकता को मजबूत किया, बल्कि सामाजिक सद्भाव की भी मिसाल पेश की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!