छेड़छाड़ और मार पिटाई

 

पड़ोसी युवक ने महिला के साथ की छेड़खानी, विरोध करने पर की मारपीट, पुलिस ने जांच का दिया आश्वासन

नलके पर पानी भरने आई महिला से अश्लील हरकतें और हिंसा, थाने में दर्ज हुई शिकायत

पति की अनुपस्थिति का उठा रहा था फायदा? युवक पर यौन उत्पीड़न और मारपीट का आरोप

शामली। कांधला नगर के इदरीश बेग विहार कॉलोनी निवासी एक महिला ने पड़ोसी युवक शावेज कुरैशी पर यौन उत्पीड़न और मारपीट का गंभीर आरोप लगाते हुए थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार, उसके पति एक फेरी विक्रेता हैं, जो अधिकतर समय कस्बे से बाहर रहते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए शावेज और उसके साथी उसके घर के सामने चारपाई डालकर बैठ जाते थे और उसे प्रताड़ित करते थे।

पीड़िता ने बताया कि जब भी वह घर के बाहर नल से पानी भरने आती, शावेज उसे पैसे दिखाकर अपने पास बुलाता या अश्लील इशारे करता। विरोध करने पर वह उसका पीछा करने लगता। रविवार को स्थिति तब बिगड़ी जब पीड़िता घर से निकलीं, तो शावेज ने जबरदस्ती उनका रास्ता रोककर अभद्रता शुरू कर दी। महिला के विरोध करने पर युवक ने उसके साथ मारपीट की। इस घटना के बाद पीड़िता ने सीधे थाना पहुंचकर तहरीर दी।

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि शिकायत गंभीर है और संबंधित धाराओं में कार्रवाई से पहले सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़िता के बयान और सबूतों के आधार पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। हम महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं।

इस घटना ने कॉलोनी में चर्चा का विषय बना दिया है। कई निवासियों ने महिला के साहस की सराहना की है, वहीं कुछ लोगों ने पुलिस से मामले में तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। अब सभी की निगाहें पुलिस की अगली कार्यवाही पर टिकी हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!