जिस्मफरोशी, वेश्यावृत्ति

 

शामली में होटलों के पर्दे में चल रहा था अवैध कारोबार! भाजपा नेता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा शिकायत-पत्र

कण्डेला औद्योगिक क्षेत्र में 13 होटलों में जिस्मफ़रोशी का आरोप, स्कूली छात्राओं को भी बनाया जा रहा शिकार?”

हरियाणा के लोगों की शह पर चल रहा अवैध धंधा, ग्रामीणों ने मांगी सख्त कार्रवाई

समाधान दिवस में एसपी को शिकायती पत्र देते ग्रामीण

कैराना (उत्तर प्रदेश)। जनपद के कण्डेला औद्योगिक क्षेत्र में होटलों की आड़ में जिस्मफ़रोशी का अवैध धंधा चलाए जाने के गंभीर आरोपों के बीच भाजपा नेता प्रताप चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शनिवार को जिलाधिकारी (डीएम) अरविंद चौहान को शिकायत-पत्र सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां करीब 13-14 होटलों में अवैध रूप से लड़कियों को रखकर यौन व्यापार कराया जा रहा है, जिससे क्षेत्र का सामाजिक माहौल दूषित हो रहा है।

ग्रामीणों ने उजागर किए चौंकाने वाले तथ्य:

शिकायत-पत्र में बताया गया कि इन होटलों का संचालन बिना किसी कानूनी अनुमति के किया जा रहा है और अधिकतर संचालक हरियाणा के निवासी हैं। चिंताजनक बात यह है कि स्थानीय स्कूलों में पढ़ने वाली किशोरियों को भी इन होटलों के आस-पास देखा गया है, जिससे अभिभावकों में रोष है। ग्रामीणों ने दावा किया कि ये अड्डे रातभर अश्लील गतिविधियों का केंद्र बने रहते हैं, जिससे युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

भाजपा नेता ने उठाई आवाज:

भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य एवं जगनपुर निवासी प्रताप चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से इन अवैध गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते धंधा जारी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि समाज की नैतिकता के साथ खिलवाड़ है। हमने डीएम से इन होटलों को सील करने और संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम अरविंद चौहान ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि एसपी और एसडीएम की टीम को निर्देशित किया गया है कि वे स्थल का निरीक्षण कर संबंधित कानूनी प्रक्रिया शुरू करें।

अभियान में अमित, चैनपाल, राहुल, रोहित, रामकुमार, प्रदीप, सरवेस, रवि, रविन्द्र, मोहित, सचिन और रूपेश सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यदि 48 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े प्रदर्शन का रास्ता अपनाएंगे।

कण्डेला औद्योगिक क्षेत्र में पिछले दो वर्षों में होटलों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि ये होटल औद्योगिक कर्मचारियों के बजाय अवैध गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इस इलाके में पहले भी मानव तस्करी और यौन शोषण के मामले सामने आ चुके हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!