
झाड़खेड़ी में सुरक्षा को लेकर चिंता: तीतरवाड़ा मार्ग पर स्पीड ब्रेकर की मांग
हर घर जल योजना में दो ग्रामीणों को कनेक्शन से वंचित होने पर भाजपा ने उठाई आवाज
भाजपा नेत्री रंजीता सैनी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, सड़क सुरक्षा और जलापूर्ति के मुद्दे उठाए
कैराना (शामली): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की शामली जिला महामंत्री एवं झाड़खेड़ी निवासी एडवोकेट रंजीता सैनी ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अरविंद चौहान को दो महत्वपूर्ण मांगों वाला प्रार्थना-पत्र सौंपा। इनमें गांव के तीतरवाड़ा मार्ग पर स्पीड ब्रेकर निर्माण और हर घर जल योजना में छूटे दो कनेक्शनों को शामिल किया गया।
रंजीता सैनी ने बताया कि झाड़खेड़ी गांव का तीतरवाड़ा मार्ग हाल ही में नवीनीकृत किया गया है, लेकिन गांव के बाहरी हिस्से में स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए हैं। यह मार्ग विद्यालय, धार्मिक स्थल और विद्युत उपकेंद्र से सटा हुआ है, जहां वाहनों का भारी ट्रैफिक रहता है। उन्होंने चिंता जताई कि स्पीड ब्रेकर के अभाव में स्कूली बच्चों, श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के साथ सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने डीएम से जनहित में तत्काल स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की।
दूसरे प्रार्थना-पत्र में भाजपा नेत्री और ग्रामीण प्रवीण कुमार ने शासन की हर घर जल योजना को लेकर समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि गांव में अधिकांश घरों को पेयजल कनेक्शन मिल चुके हैं, लेकिन दो परिवार अभी भी इससे वंचित हैं। योजना का कार्य पूरा होने के बावजूद इन दोनों ग्रामीणों के घरों तक पाइपलाइन नहीं पहुंची है। उन्होंने डीएम से त्वरित कार्रवाई कर इन परिवारों को कनेक्शन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
डीएम अरविंद चौहान ने भाजपा नेत्री की मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देश देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं के मुद्दों पर प्रशासन तत्परता से काम करेगा। ग्रामीणों ने इस मांग को उठाने के लिए रंजीता सैनी का आभार जताया है।
झाड़खेड़ी के निवासियों का कहना है कि तीतरवाड़ा मार्ग पर वाहन चालक अक्सर तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे आवासीय क्षेत्र में खतरा बढ़ जाता है। वहीं, हर घर जल योजना में छूटे परिवारों ने प्रशासन से शीघ्र न्याय की उम्मीद जताई है।