IMG-20250417-WA0041

 

रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं खरीद की समीक्षा: 98,500 MT लक्ष्य के मुकाबले अब तक 2762.524 MT खरीद, नोडल अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

48 घंटे में किसानों का भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश; 17 अप्रैल तक सभी क्रय केंद्र शुरू करने का टारगेट

मोबाइल क्रय केंद्रों का निरीक्षण, किसानों से वार्ता: सहारनपुर मंडल में खरीद प्रक्रिया को गति देने की कवायद

सहारनपुर मंडल में गेहूं खरीद को लेकर हुई बैठक: 98,500 MT लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 2762.524 MT खरीद

सहारनपुर। विशेष सचिव राजस्व विभाग एवं नोडल अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत मूल्य समर्थन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मंडल में गेहूं खरीद की प्रगति पर चर्चा की गई। जानकारी के अनुसार, सम्भाग में 98,500 मीट्रिक टन (MT) के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 624 किसानों से 2762.524 MT गेहूं की खरीद हुई है। इनमें से 221 किसानों को उनके बैंक खातों में भुगतान किया जा चुका है।

बैठक में बताया गया कि सम्भाग में 181 गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 140 केंद्रों पर खरीद शुरू हो चुकी है। नोडल अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश सिंह ने निर्देश दिए कि 17 अप्रैल तक सभी केंद्रों पर गेहूं खरीद प्रारंभ हो और किसानों का भुगतान 48 घंटे के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारियों और जिला खरीद अधिकारियों को प्रत्येक केंद्र का निरीक्षण करने, धन, बोरों, उपकरण और किसानों की सुविधाओं की उपलब्धता जांचने के आदेश दिए।

श्री सिंह ने 2021-22 में गेहूं बेचने वाले किसानों की सूची का उपयोग कर अधिक से अधिक पंजीकरण कराने पर जोर दिया। साथ ही, प्रत्येक क्रय केंद्र के लिए दैनिक/साप्ताहिक लक्ष्य तय करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि क्रय एजेंसियों को पुराने किसानों से सीधा संपर्क कर उन्हें वर्तमान खरीद प्रक्रिया से जोड़ना होगा।

बैठक के बाद नोडल अधिकारी ने ग्राम घानाखण्डी (ब्लॉक पुवांरका) के मोबाइल क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी श्रीमती अनुराधा मिश्रा ने बताया कि किसानों का रजिस्ट्रेशन दो माह पहले ही कर लिया गया था। वहीं, किसान श्री फरहत अली, श्री राहील और श्री अब्दुल रउफ ने मोबाइल केंद्र के माध्यम से गेहूं बेचने के आश्वासन की सराहना की। इसके अलावा, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के डिपो पिलखनी की भंडारण क्षमता और नवीन मंडी सहारनपुर के क्रय केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया।

समीक्षा बैठक में सम्भागीय खाद्य नियंत्रक श्री संतोष कुमार राय, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी श्री श्रीकृष्ण, मुजफ्फरनगर और शामली के अपर जिलाधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी तथा सहकारिता विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सहारनपुर मंडल में गेहूं खरीद को गति देने के लिए प्रशासन ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। किसानों के समय पर भुगतान और क्रय केंद्रों की कार्यक्षमता सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!