सहारनपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में नए तरणताल का हुआ शुभारंभ, तैराकी प्रशिक्षण की शुरुआत 15 अप्रैल से
तीन आयु वर्गों में बच्चों और युवाओं को मिलेगा तैराकी प्रशिक्षण, पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू
जिला तैराकी संघ के सचिव फुरकान अहमद ने की खेल कार्यालय की सराहना, कोचों और खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
सहारनपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को एक नए तरणताल (स्विमिंग पूल) का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला तैराकी संघ के सचिव फुरकान अहमद, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा सहित कई खेल प्रशिक्षकों और अधिकारियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय, लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा किया गया।
तरणताल के संचालन की जानकारी देते हुए फुरकान अहमद ने बताया कि प्रशिक्षण की शुरुआत 15 अप्रैल, 2025 से होगी। इच्छुक प्रतिभागियों को तीन आयु वर्गों में पंजीकरण कराना होगा: 12 वर्ष से कम, 12 से 18 वर्ष, 18 वर्ष से अधिक
पंजीकरण की प्रक्रिया तरणताल परिसर में ही उपलब्ध होगी। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी जीवन रक्षक बृजेश कुमार को सौंपी गई है।
इस मौके पर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष ने बच्चों को तरणताल के शुभारंभ पर बधाई दी और कहा कि यह सुविधा युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगी। फुरकान अहमद ने क्षेत्रीय खेल कार्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे जिले में तैराकी को नया प्रोत्साहन मिलेगा।
कार्यक्रम में कनिष्ठ सहायक शिव नन्दन, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, सीमा, वैशाली शर्मा के अलावा विभिन्न खेलों के कोच जैसे एथलेटिक्स कोच लाल धमेन्द्र प्रताप, कुश्ती कोच आदेश कुमार, बैडमिंटन कोच अक्षित धीमान, क्रिकेट कोच प्रीति और जय श्री गुप्ता भी मौजूद रहे। सीनियर तैराकी खिलाड़ियों ने भी इस पहल को सराहनीय बताया।
तरणताल के शुभारंभ के साथ ही सहारनपुर के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में एक कदम और बढ़ गया है। अधिकारियों ने बताया कि इससे जिले में खेल संस्कृति को नया आयाम मिलेगा।