स्वच्छ भारत मिशन: 21 ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश
मॉडल ग्राम पंचायत बनाने को BDOs की व्यक्तिगत पहल, ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पर जोर
IGRS प्रकरणों के विलंबित निस्तारण पर जिलाधिकारी नाराज, 100% टीकाकरण और संचारी रोग नियंत्रण का आदेश
सहारनपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिला स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यों की प्रगति, चुनौतियों और आगे की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने 21 ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों के कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने और शेष 10 पंचायतों में भूमि चिन्हांकन में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, पहले से निर्मित 853 शौचालयों की देखभाल के लिए 10-बिंदु वाली गूगल शीट बनाकर ब्लॉक स्तर पर सर्वे करने को कहा गया।
बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने गोद लिए गांवों को स्वच्छता के मॉडल के रूप में विकसित करें। इसके लिए ग्राम प्रधान, शिक्षक, पंचायत सहायक और सफाई कर्मचारियों को जोड़कर काम करें। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि मॉडल ग्राम पंचायत में कहीं भी गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए।
ननौता ब्लॉक में व्यक्तिगत शौचालयों की जांच के लिए विशेष समिति गठित करने और 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया। प्रथम किस्त प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को द्वितीय किस्त शीघ्र जारी करने का आदेश दिया गया।
स्वच्छता और अन्य निर्देश:
खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
ग्रामवासियों से शौचालय उपयोग शुल्क (यूजर चार्ज) वसूल करने पर जोर।
IGRS प्रकरणों के त्वरित निस्तारण और प्रतिदिन पोर्टल मॉनिटरिंग का निर्देश।
सभी ब्लॉकों में शत-प्रतिशत टीकाकरण और संचारी रोग नियंत्रण के लिए प्रधानों का संवेदीकरण करने को कहा गया।
विद्यालयों में अधूरे टाइलवर्क को तुरंत पूरा करने का आदेश।
बैठक में उपस्थिति:
मुख्य रूप से पीडीडीआरडीए प्रणय कृष्ण, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल और सदस्य हंसराज गौतम मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से जनसंतुष्टि को ध्यान में रखकर कार्य करने का आह्वान किया।