गोलीकांड

 

शामली के ग्रामीण इलाके में दिनदहाड़े गोलीकांड! युवक ने बताया जान बचाने के लिए गांव के एक घर में ली शरण

पुलिस मौके पर पहुंची, सीसीटीवी फुटेज से मिल सकता है हमले का सबूत

दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, कहा- जान बचाकर भागना पड़ा

शामली। थाना कैराना क्षेत्र के ग्राम भूरा से जन्चेडी जाने वाले मार्ग पर बुधवार दोपहर करीब 12:45 बजे एक युवक पर दबंगों ने जानलेवा हमला किया। पीड़ित नौशाद पुत्र गफूर (निवासी ग्राम गोगवान) ने बताया कि उस पर ग्राम अकबरपुर सुन्हेटी निवासी मसरूफ पुत्र रुकमदीन और उसके एक अज्ञात साथी ने तमंचे से गोली चलाई, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। घटना की जानकारी देते हुए नौशाद ने बताया कि हमलावरों ने उनकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (यूपी-19एस-3984) का पीछा किया और गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी।

नौशाद के अनुसार, जैसे ही उसने मसरूफ के गोली चलाने की कोशिश देखी, वह अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से ग्राम भूरा की ओर लेकर भागे और वहां शाहदीन नामक व्यक्ति के घर में शरण ली। हालांकि, हमलावर उनके पीछे-पीछे वहां तक पहुंच गए और शाहदीन के परिवार के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। नौशाद ने आरोप लगाया कि मसरूफ और उसका साथी घर में घुसकर उन्हें मारने का प्रयास करते रहे। मौके पर गांववालों के इकट्ठा होने और शोर मचने के बाद हमलावर धमकी देकर फरार हो गए।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शाहदीन के घर के बाहर लगे कैमरे में कैद हुआ है, जिसे पुलिस ने सुरक्षित कर लिया है। नौशाद ने थाना कैराना पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए मसरूफ और उसके साथी के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये दबंग लोग रोज नए झगड़े खड़े करते हैं। अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो किसी की जान जा सकती है।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। उन्होंने पीड़ित को आश्वासन दिया कि अभियुक्तों को जल्द पकड़ने के लिए टीमें तैनात की गई हैं। साथ ही, ग्रामीणों से सहयोग की अपील की गई है।

यह घटना ग्रामीण इलाकों में बढ़ती हिंसक घटनाओं और दबंगों के आतंक को उजागर करती है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सीसीटीवी सबूतों के आधार पर मामले का निष्पक्ष निपटारा ही पीड़ित को न्याय दिला सकता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!