
दहेज की अतिरिक्त मांग पर शादी से मुकरा यूपी पुलिस कांस्टेबल, कोतवाली में दर्ज हुआ मामला
सगाई के बाद लड़की से बनाए शारीरिक संबंध, होटल में मिलने बुलाने का आरोप
बारात लाने पर जान से मारने की धमकी! पुलिस जांच में जुटी
शामली। कैराना। बड़ौत थाना क्षेत्र के ग्राम बराल निवासी किरण ने कैराना कोतवाली में एक चौंकाने वाली तहरीर दी है। उन्होंने यूपी पुलिस में कांस्टेबल राहुल (पुत्र प्रेमचंद, निवासी कैराना के मोहल्ला आलदरमियान) और उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न, शादी से इनकार और बेटी के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
4 महीने पहले तय हुआ था रिश्ता:
किरण के मुताबिक, करीब चार माह पूर्व उनकी बेटी का रिश्ता लखनऊ में तैनात पुलिस कांस्टेबल राहुल से तय हुआ। सगाई के दौरान लड़की वालों ने 3 लाख रुपये से अधिक का खर्च कर फर्नीचर, कपड़े, सोना-चांदी का सामान आदि दिया। इसके बाद दोनों युवक-युवती फोन पर बातचीत करने लगे।
होटल में मिलने का दावा और शारीरिक शोषण:
तहरीर में आरोप है कि राहुल ने लड़की को फोन पर भरोसा दिलाकर होटल में मिलने बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लड़की के परिवार ने 17 अप्रैल को बारात आने की उम्मीद की थी, लेकिन शादी से दो दिन पहले ही राहुल और उसके परिजनों ने अतिरिक्त दहेज (सोने की अंगूठियां और अन्य सामान) की मांग कर शादी से मना कर दिया।
परिजनों का साथ दे रहा पुलिस में तैनात भाई:
आरोपियों के पक्ष से दबाव बनाने के लिए यह भी उजागर हुआ कि राहुल का भाई भी पुलिस विभाग में है। जब पुलिस ने आरोपियों के घर पहुंचकर पूछताछ की कोशिश की, तो घर खाली मिला। हालांकि, राहुल की मां ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें कहा गया कि अगर बारात लेकर आए तो लाश वापस जाएगी। राहुल के पास इस कॉल की रिकॉर्डिंग होने का दावा किया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच:
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने किरण की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। धमकी वाले कॉल और दहेज के आरोपों की पुष्टि की जा रही है।
यह मामला एक बार फिर दहेज उत्पीड़न और पुलिसकर्मियों पर लगते आरोपों को लेकर चर्चा में आया है। पीड़ित परिवार ने न्याय की उम्मीद जताई है, वहीं स्थानीय नेता महिला सुरक्षा और कानून के सख्ती से पालन की मांग कर रहे हैं।