शामली पुलिस

 

शामली पुलिस में बड़ा फेरबदल! एसपी रामसेवक गौतम ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव!

कैराना कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत बने थानाभवन प्रभारी, धर्मेंद्र सिंह को मिली कैराना की नई जिम्मेदारी

रावत ने पिछले कार्यकाल में कैराना क्षेत्र में बनाई थी अपनी कार्यशैली से ख़ास पहचान!

प्रशासनिक सुधार के तहत शामली में हुई थाना प्रभारियों की फेरबदल, एसओजी समेत कई पदों पर नियुक्तियां

शामली : जनपद शामली में पुलिस प्रशासन ने थाना स्तर पर बड़े बदलाव किए हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामसेवक गौतम के निर्देश पर कई थाना प्रभारी निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में परिवर्तन किया गया है। इस कार्यवाही का उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता बढ़ाना और कानून-व्यवस्था प्रबंधन को मजबूत करना बताया जा रहा है।

प्रमुख तबादलों का ब्यौरा:

कैराना कोतवाली से थानाभवन तक: कैराना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत को थाना थानाभवन का प्रभारी नियुक्त किया गया है। रावत ने पिछले कार्यकाल में कैराना क्षेत्र में अपनी कार्यशैली से पहचान बनाई थी।

धर्मेंद्र सिंह को मिली कैराना की जिम्मेदारी: बिजेंद्र सिंह रावत के स्थान पर निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को कैराना कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। धर्मेंद्र सिंह से अपराध नियंत्रण और जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण की उम्मीद की जा रही है।

वीरेंद्र कसाना का शामली सदर कोतवाली में तबादला: थाना थानाभवन के पूर्व प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना को अब शामली सदर कोतवाली की कमान सौंपी गई है। कसाना के अनुभव को शहरी क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने में उपयोगी माना जा रहा है।

समय पाल अत्री बने एसओजी प्रभारी: शामली सदर कोतवाली के पूर्व प्रभारी समय पाल अत्री को क्राइम-ब्रांच के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) का प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संवेदनशील मामलों और विशेष अभियानों में उनकी भूमिका को रेखांकित करती है।

प्रशासन का लक्ष्य:

एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि ये तबादले प्रशासनिक आवश्यकताओं और क्षेत्रीय चुनौतियों के अनुरूप की गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों से अपने नए क्षेत्रों में जनता की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देने की अपेक्षा की जाती है।

शामली जनपद में हाल के महीनों में अपराधिक घटनाओं में उतार-चढ़ाव देखा गया है। इन नियुक्तियों के माध्यम से पुलिस प्रशासन जिले में व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का प्रयास कर रहा है। स्थानीय नागरिकों ने इन कदमों का स्वागत करते हुए त्वरित परिणामों की उम्मीद जताई है।

नवनियुक्त प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में पुलिसिंग की गुणवत्ता सुधारने, सामुदायिक संवाद बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एसपी गौतम ने स्पष्ट किया कि अगले छह महीनों में इन बदलावों के प्रभाव का मूल्यांकन किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!