IMG-20250401-WA0033(1)

 

जे वी जैन कॉलेज में गठित हुआ छात्र प्रतिनिधि मंडल, मोहित पंडित बने अध्यक्ष

छात्रों की समस्याओं का समाधान और अनुशासन बनाए रखना होगा लक्ष्य : प्राचार्य डॉ. गुप्ता

शपथ ग्रहण के बाद छात्रों ने मालाओं से किया नवनिर्वाचित मंडल का स्वागत

सहारनपुर। जे वी जैन कॉलेज प्रशासन ने मंगलवार को छात्र हितों को प्राथमिकता देते हुए एक छात्र प्रतिनिधि मंडल के गठन की घोषणा की। इस मंडल में एम.ए. के छात्र मोहित पंडित को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कुमारी जया को सचिव और अनुज जैन, अंकुश व सिमरन चौहान को सदस्य नियुक्त किया गया है।

प्राचार्य डॉ. हरिओम गुप्ता ने बताया कि इस मंडल का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष प्रभावी ढंग से रखकर उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना और कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाए रखने में सहयोग देना है। उन्होंने कहा कि यह मंडल छात्रों और प्रशासन के बीच एक सेतु का काम करेगा, ताकि शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाया जा सके।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहित पंडित ने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा प्रयास होगा कि छात्रों को होने वाली किसी भी परेशानी का निदान त्वरित और सुलभ हो। साथ ही, कॉलेज के विकास और अनुशासन में हम पूरी निष्ठा से योगदान देंगे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मंडल के सदस्यों को फूलमालाएं पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ छात्र नेता वंदन कौशिक, डीन प्रो. परविंद मलिक, चीफ प्रॉक्टर प्रो. ब्रह्मपाल सिंह, प्रबंध समिति के जनसंपर्क अधिकारी विजय पुंडीर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनूप सिंह अहमदपुर सहित रजत पंवार, चरण सैनी, प्रिंस कोरी, विक्रांत धीमान, नवीन जिंदल, अक्षय, हिमांशु सैनी, अर्णव जाट, जपजीत सिंह, कपिल पाल और सौरभ पंवार जैसे सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

इस नए मंडल के गठन से कॉलेज परिसर में छात्रों के बीच उम्मीद की लहर है। प्रशासन का मानना है कि यह पहल छात्र-शिक्षक संवाद को मजबूत करने और शिक्षण कार्यों को सुचारु बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!