महाडी शिव मंदिर पर अवैध कब्जे की जांच के आदेश, प्रवर्तन दल करेगा निरीक्षण
जनसुनवाई में उठीं पांच शिकायतें, साफ-सफाई से लेकर आवारा कुत्तों तक की मांगें
अपर नगरायुक्त ने जनसमस्याओं पर दिए त्वरित निर्देश, अधिकारियों की टीम रही मौजूद
सहारनपुर।अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने मानकमऊ स्थित जाहरवीर गोगा महाड़ी शिव मंदिर पर अवैध कब्जे के मामले में गंभीरता दिखाते हुए प्रवर्तन दल को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई वार्ड 31 मानकमऊ की निवासी वंदना द्वारा जनसुनवाई में दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद हुई। वंदना ने मंदिर परिसर में हुए कथित अवैध कब्जे को हटाने की मांग की थी। अपर नगरायुक्त ने इस मामले में विस्तृत जांच और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
जनसुनवाई में पांच मुद्दों पर हुई चर्चा
बुधवार को आयोजित जनसुनवाई में शहर के विभिन्न वार्डों से पांच प्रमुख शिकायतें सामने आईं, जिनमें से एक का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। वार्ड 7 जाटव नगर के रवि प्रकाश बौद्ध ने पूर्व सभासद के मकान के सामने वाली गली में जमा कूड़े की सफाई की मांग की। शिकायत मिलते ही क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक और कर्मचारियों को तैनात कर गली की सफाई करा दी गई।
नाली की सफाई और अवैध पाइपलाइन पर कार्रवाई
वार्ड 24 के नरेश चंद भटनागर ने गांधी आश्रम से सतयुग आश्रम तक नाली की सफाई न होने की समस्या उठाई। इस पर सफाई निरीक्षक को स्थल का निरीक्षण कर समाधान का आदेश दिया गया। वहीं, वार्ड 34 पंजाबी बाग की परीक्षा देवी ने छत पर अवैध तरीके से पानी के पाइप लगाए जाने की शिकायत की। इस मामले में प्रवर्तन दल प्रभारी को निर्देश दिए गए कि वे स्थलीय निरीक्षण कर कानूनी कार्रवाई शुरू करें।
आवारा कुत्तों को पकड़ने का आग्रह
वार्ड 24 रामनगर पठानपुरा के शिवा ने आटा चक्की वाली गली में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से निपटने की मांग की। अपर नगरायुक्त ने इस पर पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी को कुत्तों को पकड़वाने और उचित प्रबंधन का निर्देश दिया।
अधिकारियों ने दिखाई सक्रियता
जनसुनवाई के दौरान महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अपर नगरायुक्त ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए हर मामले में त्वरित निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि “ऐसी सुनवाइयों का उद्देश्य आम लोगों की परेशानियों को सीधे सुनकर उनका समाधान करना है। हमारी कोशिश है कि हर शिकायत पर ठोस कार्रवाई हो।”
इस कार्यक्रम से नगर निगम की जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता और पारदर्शिता का संदेश मिलता है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शेष शिकायतों पर भी जल्द कार्रवाई पूरी की जाएगी।