
नायक ओपी सिंह ने थाना रूधौली का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए सख़्त दिशा-निर्देश
एएसपी ओपी सिंह ने लंबित मामलों की शीघ्र विवेचना और त्योहारी सुरक्षा पर की चर्चा
ग्राम चौकीदारों की भूमिका को बताया अहम, शांति व्यवस्था के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश
बस्ती। 01 अप्रैल: जनपद के तेज़ तर्रार अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बस्ती श्री ओम प्रकाश सिंह ने आज थाना रूधौली का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर की कार्यप्रणाली, संसाधनों की उपलब्धता और साफ-सफाई समेत विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की गई।
निरीक्षण के प्रमुख बिंदु:
निरीक्षण के दौरान एएसपी ने थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क और वाहनों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही, परिसर की स्वच्छता और अभिलेखों के रख-रखाव को लेकर संबंधित कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए दस्तावेज़ों का व्यवस्थित प्रबंधन आवश्यक है।
गोष्ठी में उठाए गए मुद्दे:
निरीक्षण के बाद एएसपी ने थाना अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की। इसमें लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करने, अपराधियों पर नकेल कसने और स्थानीय स्तर पर अपराध दर में कमी लाने पर जोर दिया गया। श्री ओपी सिंह ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर कड़ी निगरानी जरूरी है।
ग्राम चौकीदारों की भूमिका पर चर्चा:
ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकीदारों की जिम्मेदारी को रेखांकित किया गया। एएसपी ने उन्हें त्योहारी सीजन के दौरान सतर्क रहने, संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करने और पुलिस-जनता सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। साथ ही, होली व अन्य आगामी उत्सवों में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए।
मौजूद रहे अधिकारी:
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक रूधौली समेत थाना के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के अंत में एएसपी ने थाना टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए उनसे और बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा जताई।
यह निरीक्षण पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता और जनता की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। थाना रूधौली द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार, निर्देशों को शीघ्र लागू करते हुए क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा।