बाजारों में बड़े वाहनों पर लगाई रोक, उमड़ी भीड़
कैराना : ईद-उल फितर के पर्व को लेकर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी हुई है। पुलिस ने बेरीगेटिंग कर बाजारों में ई-रिक्शा व चुपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है।
सोमवार को ईद-उल फितर का पर्व मनाया जाएगा। इसी को लेकर रविवार को नगर के मुख्य चौक बाजार सहित अन्य बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ गई। जहां पर लोगों ने जमकर आवश्यकता अनुसार कपड़े, जूते, गिफ्ट, मिठाई, ड्रायफ्रूट्स , फल आदि की खरीदारी की जारही है। वहीं, बाजारों में ई-रिक्शा व चुपहिया वाहनों के कारण खरीदारो को समस्या ना हो भी जाम की स्थिति ना बने। इसे देखते हुए पुलिस ने बाजारों में ई-रिक्शा व चुपहिया वाहनों के प्रवेश को बेरीगेटिंग कर वर्जित कर दिया। बाकायदा पालिका मार्किट के सामने तीन उपनिरीक्षक सहित पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए, जिन्होंने बाजार की ओर मुडने वाली ई-रिक्शाओं सहित अन्य वाहनों को वापस भेज दिया। इसके अलावा अन्य रास्तों से बाजारों में ई-रिक्शा व गाड़ी लेकर आए लोगों को सख्त हिदायत भी दी गई।