images - 2025-03-30T223708.721

 

सांसद इकरा हसन की बयानबाजी के बाद विधायक नाहिद हसन ने की मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अपील 

अलविदा जुमे के उपरांत कैराना सांसद इकरा हसन ने कहा था कि हर मजहब सड़क का प्रयोग करता है, नमाज होती आई हैं होती रहेगी।

उनके बयान की इंटरनेट मीडिया पर बहुत से लोगों ने जमकर आलोचना की, जिसके बाद उनके भाई व कैराना के विधायक नाहिद हसन ने लोगो से ईद की मुबारकबाद देते हुए, नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए, नमाज मस्जिदों में अदा करने व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई

कैराना : समाजवादी पार्टी की कैराना सांसद इकरा हसन ने अलविदा जुमे के उपरांत दिल्ली में बयान जारी कर कहा था कि देश में पहले से नमाज होती आई है। इसे रोक नहीं सकते। कहा कि मामले पर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए। उनके बयान पर इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने आलोचना की हैं। जिसके बाद विधायक नाहिद हसन ने इंटरनेट मीडिया पर बयान जारी कर लोगों से ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा करने के साथ पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।

रविवार को कैराना विधायक नाहिद हसन ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल कर क्षेत्रवासियों को ईद उल फितर की मुबारकबाद व नवरात्रों की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ने कहा कि सभी ईद की नमाज ईदगाह व मस्जिदों में अदा करें। वहीं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। अंत में फिलिस्तीनी में हुई घटना व देश में अमन शांति की दुआ करने पर जोर दिया। गत शुक्रवार को उनकी छोटी बहन व समाजवादी पार्टी की कैराना सांसद इकरा हसन ने सड़क पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा नमाज पढ़ने को लेकर कहा कि देश में नमाज होती आई है और होती रहेगी। हर मजहब सड़क का प्रयोग करता हैं। हमारे दस मिनट के प्रयोग से क्या दिक्कत है। इस पर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए। आगामी ईद पर नमाज को कोई रोक नहीं पायेगा। क्योंकि किसी को अधिकार नहीं है कि नमाज के नाम पर किसी का पासपोर्ट कपाउंड कर सकें। कहा था कि नमाज इस देश में होती आई है और होती रहेगी। हर मजहब का व्यक्ति सड़क पर उतरता है। मुझे लगता है इसमें सुप्रीम कोर्ट को सज्ञान लेकर चीजें स्पष्ट करनी चाहिए। ये हमारा भी मुल्क है। लगातार जिस तरीके से हम त्योहार मनाते आये हैं। लेकिन न हम डरेंगे न हम डराएंगे। नमाज भी होगी, त्योहार भी मनाएंगे कोई इसे रोक नहीं सकता। गत वर्ष 2014 के बाद से देश को ये सरकार किस मोड पर लेकर आई है, इन्होंने नफरत फैलाई है।

विधायक ने आलोचना की रोकथाम के लिए दी शुभकामनाएं

सांसद इकरा हसन के बयान पर कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना हैं कि बहन की बयानबाजी के बाद उनके बड़े भाई विधायक नाहिद हसन को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने व नमाज मस्जिदों में अदा करने के साथ नवरात्रों की शुभकामनाएं प्रेषित करना मजबूरी बन गया हैं। वहीं उन्होंने बहुसंख्यक समाज की आलोचनाओं पर विराम लगाने का प्रयास किया हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!