कस्बा कांधला में उधारी के पैसे को लेकर हिंसक विवाद, ठेली चौकीदार पर जानलेवा हमले का आरोप
दिल्ली बस स्टैंड पर कामगार की मेहनत की कमाई पर खतरा, सलमान ने दी जान से मारने की धमकी
थाने में दर्ज हुई शिकायत: उधार न चुकाने वाले आरोपी ने की मारपीट, पुलिस ने शुरू की तहकीकात
शामली। कांधला: मोहल्ला गुजरान निवासी राशिद पुत्र फरीद ने थाना कांधला में एक तहरीर दर्ज कराते हुए स्थानीय दिल्ली बस स्टैंड पर काम करने वाले सलमान पुत्र इकराम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। राशिद ने बताया कि वह दिल्ली बस स्टैंड पर ठेली का चौकीदारी करते हैं और अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए मेहनत-मजदूरी करते हैं।
झगड़े की वजह: राशिद के मुताबिक, कुछ समय पहले सलमान ने उनसे 36,000 रुपये उधार लिए थे। सहमति के अनुसार जब उधार चुकाने का समय पूरा हुआ, तो राशिद ने पैसे वापस मांगे। इस पर सलमान न केवल पैसे लौटाने से इनकार करने लगा, बल्कि उसे गाली-गलौच देते हुए मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी गई।
हिंसक घटना: राशिद ने शिकायत में दावा किया कि रविवार को शाम लगभग 5 बजे सलमान ने उन्हें बस स्टैंड पर घेर लिया व लात घूंसो से मारपीट की और लाठी से हमला करने की कोशिश की। साथ ही, उसने चिल्लाते हुए कहा कि तुझे यहीं खत्म कर दूंगा, अगर पैसे की बात की तो! इसके बाद सलमान घटनास्थल से फरार हो गया।
पीड़ित की मुश्किलें: राशिद ने बताया कि यह पैसा उनकी सालों की मेहनत की कमाई है, जिसे वह परिवार के भरण-पोषण में लगाते हैं। सलमान का रवैया उनके लिए मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का कारण बन गया है।
स्थानीय प्रतिक्रिया: इस घटना ने बस स्टैंड पर काम करने वाले मजदूरों और दुकानदारों में रोष पैदा किया है। लोगों ने पुलिस से त्वरित न्याय की मांग की है।