IMG-20250330-WA0057

 

महाविद्यालय के छात्र समीर ने दिया उत्तर प्रदेश विधान सभा में भाषण

कैराना :विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना के बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के स्वयंसेवी समीर ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में माय भारत के अंतर्गत गत शुक्रवार व शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद महोत्सव के अंतर्गत “भारत के संविधान की 75 वर्ष: अधिकारों, कर्तव्यों और प्रगति की यात्रा” विषय पर अपना भाषण प्रस्तुत किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा योगेंद्र पाल सिंह एवं प्राध्यापकगण डा राकेश कुमार, डा राम कुमार, डा विपुल सिंह, डा मुकेश कुमार, डा नीतू त्यागी, डा रीनू एवं डा डाली ने समीर ने राज्य स्तरीय युवा संसद में प्रतिभाग करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्राचार्य ने कहा कि विजय सिंह पथिक महाविद्यालय कैराना के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। अवसर मिलने पर छात्र-छात्राओं ने जनपद, मंडल, राज्य स्तर पर महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश विधान सभा लखनऊ में भाषण देकर लौटे प्रतिभागी छात्र समीर ने बताया कि नोडल जिला सहारनपुर के प्रतिभागियों को विधान सभा में भाषण का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। समीर ने कहा कि ये दो दिन उनके जीवन के अविस्मरणीय एवं उपलब्धिपूर्ण पल है जो सदैव उनकी स्मृति में रहेंगे और और उनको प्रेरित करेंगे। उन्होंने अपने माता – पिता, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगणों के प्रति उनके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा डाली ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा माय भारत के अंतर्गत विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के 18 से 25 वर्ष के युवा भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए माय भारत पोर्टल पर “विकसित भारत से आपका क्या तात्पर्य है” विषय पर एक मिनट की वीडियो अपलोड कर पंजीकरण कराना अनिवार्य था जिसमें चयनित प्रतिभागियों को नोडल जनपद स्तरीय विकसित भारत युवा संसद में “एक राष्ट्र,एक चुनाव: विकसित भारत के मार्ग का प्रशस्तीकरण” विषय पर 3 मिनट में अपने विचार प्रस्तुत करने थे। उन्होंने आगे बताया कि 25 मार्च 2025 को मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर में आयोजित नोडल जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद में महाविद्यालय के कुल तीन छात्र-छात्राओं समीर बीएससी द्वितीय सेमेस्टर, सुनिधि चौहान बीए छठा सेमेस्टर एवम हिमानी चौधरी एम ए हिंदी चतुर्थ सेमेस्टर ने भाग लिया जिसमें शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिलों के टाप दस प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय युवा संसद में प्रतिभाग करने के लिए किया गया। समीर ने टाप दस में अपना स्थान सुरक्षित किया। विधान सभा लखनऊ में उत्तर प्रदेश के कुल 24 नोडल जनपदों के 240 युवाओं ने निर्धारित विषयों पर विचार प्रस्तुत किए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा डाली ने आगे बताया कि राज्य स्तरीय युवा संसद में चयनित टाप तीन प्रतिभागी नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!