सहारनपुर नगर निगम के नाम पर साइबर धोखाधड़ी! अज्ञात व्यक्ति पर फर्जी यूपीआई से कर वसूली का मामला दर्ज
20% छूट के नाम पर फंसाया जाल, निगम के करदाताओं को जारी हुई चेतावनी
साइबर क्राइम पुलिस ने चलाई छापेमारी, अवैध यूपीआई खाते का हुआ खुलासा
सहारनपुर। 29 मार्च नगर निगम सहारनपुर के करदाताओं को फर्जी छूट का लालच देकर ठगी करने वाले एक अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर निगम के कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने थाना साइबर क्राइम में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने मोबाइल नंबर 6262687227 से यूपीआई आईडी बनाकर नगर निगम के फर्जी लोगो का इस्तेमाल करते हुए करदाताओं को 20% छूट का झांसा देकर उनसे अवैध रूप से पैसे वसूले हैं।
फर्जी रसीदों से निगम को नुकसान
कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि आरोपी ने इण्डियन बैंक के खाता नंबर 50032583414 और आईएफएससी कोड IDIB000S522 का गलत इस्तेमाल करते हुए करदाताओं को फंसाया। निगम का स्पष्ट कहना है कि इस मोबाइल नंबर और यूपीआी आईडी का उनसे कोई संबंध नहीं है। ठगी के शिकार करदाताओं को फर्जी रसीदें दी जा रही हैं, जिससे निगम को वित्तीय हानि हो रही है।
पुलिस ने लगाई टीमें, करदाताओं से अपील
साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की हैं। इस बीच, निगम ने करदाताओं से आगाह किया है कि वे केवल निगम के अधिकृत बैंक खाते में ही टैक्स जमा कराएं। शर्मा ने स्पष्ट किया कि “सम्पत्ति कर में छूट की अवधि 31 मार्च तक समाप्त हो चुकी है। किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। संदेह होने पर अपने क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक या टैक्स काउंटर (टीसी) से संपर्क करें।”
रविवार और ईद को भी खुलेगा काउंटर
करदाताओं की सुविधा के लिए निगम ने 31 मार्च तक विशेष व्यवस्था की है। रविवार और ईद के दिन भी कैश काउंटर खुला रहेगा। निगम ने नागरिकों से अपील की है कि समय रहते कर जमा कराएं और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की सूचना तुरंत पुलिस या निगम अधिकारियों को दें।
