IMG-20250329-WA0034

 

सहारनपुर में 76 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त, प्रधानों को गांधी प्रतिमा और प्रमाण पत्र से किया सम्मानित

PM टीबी मुक्त अभियान के तहत 68 पंचायतों को कांस्य व 8 को रजत पुरस्कार, आईटीसी अधिकारी को भी मिला सम्मान

100 दिवसीय टीबी अभियान में योगदान देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों व संस्थाओं को मिला प्रशस्ति पत्र

सहारनपुर। 29 मार्च। विश्व क्षय रोग दिवस 2025 के अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद की 76 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित विकास भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इन पंचायतों के प्रधानों को महात्मा गांधी की प्रतिमा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्य क्षय रोग नियंत्रण विभाग के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में पहली बार टीबी मुक्त हुई 68 पंचायतों के प्रधानों को कांस्य रंग की प्रतिमा दी गई, जबकि लगातार दूसरे वर्ष टीबी मुक्त रहने वाली 8 पंचायतों के प्रमुखों को रजत (सिल्वर) प्रतिमा प्रदान की गई।

निक्षय पोषण योजना में आईटीसी के योगदान को सराहना

कार्यक्रम में निक्षय पोषण योजना में सहयोग के लिए आईटीसी कंपनी के फाइनेंस हैड सौरभ चक्रवर्ती को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, 100 दिवसीय टीबी जागरूकता अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले शिवालिक एक्स-रे सेंटर छुटमलपुर, डिजिटल एक्स-रे सेंटर और एनटीईपी स्टाफ मुकेश, परवेंद्र, महेंद्र, आमिर, विक्रांत सहित 12 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा, सीएचओ टीम की काशीश, नेहा, तबस्सुम, शिवानी समेत 10 सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

“सामूहिक प्रयास से ही संभव है टीबी उन्मूलन”

मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने कहा कि टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी अहम है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने जनपद में क्षय रोग नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार ने टीबी मुक्त पंचायतों के लिए जारी गाइडलाइन्स की विस्तृत प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रमुख अधिकारी

कार्यक्रम का संचालन क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम.पी. सिंह चावला ने किया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल देव, जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़, डिशा के संदीप और आईटीसी की पामिश व रिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने सभी प्रधानों व स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए टीबी उन्मूलन में समुदाय की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!