IMG-20250329-WA0029

 

विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें: सभापति गोयल का अधिकारियों को निर्देश

सौर ऊर्जा में सहारनपुर को प्रथम स्थान दिलाने का लक्ष्य, समिति ने जताई प्रतिबद्धता

विद्युत विभागों में अब पब्लिक शिकायत रजिस्टर अनिवार्य, जिला प्रशासन ने दिया अनुपालन का आश्वासन

सहारनपुर। 29 मार्च। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत जांच समिति ने जिले में बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान और व्यवस्था सुधार को लेकर गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। समिति के सभापति दिनेश कुमार गोयल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ नए दिशा-निर्देश जारी किए गए।

मुख्य बिंदु:

आंकड़ों की मांग: समिति ने पिछले 03 वर्षों के दौरान जिले में लगाए गए ट्रांसफार्मरों की संख्या, विद्युत कटौती के घंटों, लाइन लॉस, घरेलू उपभोक्ताओं के संशोधित बिजली बिलों, और विद्युत फॉल्ट से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण संबंधी आंकड़े मांगे।

शिकायत प्रबंधन: समिति ने सभी विद्युत कार्यालयों में “पब्लिक शिकायत रजिस्टर” अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए, ताकि शिकायतों का जवाबदेही के साथ निस्तारण हो सके।

सौर ऊर्जा पर ज़ोर: सभापति गोयल ने जिले को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रथम स्थान दिलाने का लक्ष्य रखते हुए अधिकारियों को जनता को सोलर एनर्जी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।

नियमित समीक्षा: चीफ इंजीनियर को निर्देश दिए गए कि वे विद्युत अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें कर योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करें।

सभापति का आग्रह

दिनेश कुमार गोयल ने बैठक के बाद विद्युत विभाग से जुड़ी आमजन की शिकायतों का “समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण” सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को बिजली आपूर्ति और बिल संबंधी मुद्दों में पारदर्शिता लानी होगी।

जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने समिति को आश्वासन दिया कि “सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के साथ समन्वय बढ़ाकर सहारनपुर को मॉडल जिला बनाने का प्रयास जारी है।

मौजूद रहे प्रमुख लोग

बैठक में समिति सदस्य विजय बहादुर पाठक, जितेंद्र सिंह सैंगर, विधायक नकुड मुकेश चौधरी, पूर्व विधायक संजय गर्ग, जिलाध्यक्ष भाजपा महेंद्र सैनी, चीफ इंजीनियर राजेश कुमार, एसपी देहात सागर जैन सहित विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इस बैठक के माध्यम से जिले में विद्युत व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता देने का संदेश स्पष्ट हुआ है। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की योजना भी सहारनपुर को ऊर्जा क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!