
विद्या मंदिर इंटर कालेज में गृह वार्षिक परीक्षाफल हुआ घोषित
कैराना: लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गृह वार्षिक परीक्षाफल घोषणा के अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद शामली के प्रसिद्ध चिकित्सक अरुण राय मनोचिकित्सक एवं वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट चिकित्सक घनश्याम दास शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक रवि आई हॉस्पिटल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रतीक गर्ग, राकेश वर्मा, चिकित्सक सुभाष पांचाल एवं प्रबंधक डा राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार के द्वारा गृह वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। जिसमें कक्षा नवम में बहन पलक शर्मा पुत्री स्वर्गीय शंकर शर्मा ने विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। भैया हर्ष पुत्र सोनू द्वितीय स्थान तथा भैया रौनक पुत्र सोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय में विभिन्न स्थान प्राप्त कर्त्ता भैया बहनों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालक अंकित कुमार आचार्य द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण परीक्षा विभाग के प्रमुख आचार्य सुनील कुमार द्वारा करवाया गया। सभी आचार्य बंधुओं- बहनों का सहयोग रहा।