IMG-20250329-WA0022

 

ईद उल फितर से पूर्व ईदगाह पर कराई विशेष साफ सफाई 

कैराना : आगामी ईद के पर्व से पूर्व सभी प्रकार की तैयारियों को पूरा किया जा रहा हैं। वहीं नगरपालिका परिषद की ओर से ईद उल फितर की तैयारियों से पूर्व प्राचीन ईदगाह मस्जिद पर विशेष सफाई कराकर चूना छिड़काव का आदि कराया जा रहा हैं। वहीं परिसर के आसपास मार्गो के किनारे पड़े कूड़े को उठवाया गया।

शनिवार को नगर के रामडा मार्ग पर स्थित प्राचीन ईदगाह मस्जिद पर नगर पालिका चेयरमैन शमशाद अंसारी के निर्देश पर पालिका में तैनात सफाईकर्मियों की टीम ने ईदगाह में पहुंचकर विशेष साफ सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सफाई लिपिक रविंद कुमार ने पालिका ने व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के लिए पालिका कर्मचारियों को समय से पूरा करने के लिए दिशा निर्देश दिये। चेयरमैन ने कहा कि जिन मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जायेंगी उनके आसपास विशेष अभियान चलाकर सफाई कराई जा रही है। ईद की नमाज से पूर्व साफ सफाई, चूना आदि छिड़काव कराया जाएगा। वहीं तेज हवा चलने के कारण उड़ रही धूल मिट्टी की रोकथाम के लिए पानी के टैंकरों से छिड़काव किया जारहा हैं। ईद की नमाज से पूर्व लगातार छिड़काव करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!