IMG-20250329-WA0023

 

शिवांश का शतक,भास्कर क्रिकेट एकेडमी का सीरीज पर कब्जा 

भास्कर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

कैराना : भास्कर क्रिकेट एकेडमी बुढ़ाना वर्सेस भास्कर के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई। जिसमें भास्कर क्रिकेट अकादमी ने बुढ़ाना की टीम को 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की।

भास्कर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

भास्कर क्रिकेट एकेडमी के कोच मोहम्मद सादिक ने बताया कि सीरीज का आयोजन भास्कर इंटरनेशनल स्कूल में हुआ।अंडर 14 के बच्चों की सीरीज कराई गई थी दो टीमों के बीच में जिसमें बच्चों को अच्छे स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया जा रहा है।जिसमें भास्कर की टीम ने 35 ओवर में चार 4 विकेट खोकर 350 रन बनाए।शिवांश भारद्वाज ने 178 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा किया वहीं सागर कुमार ने भी 45 रनों का योगदान दिया ओपनिंग साझेदारी 125 रन की रही। प्रिंस चौहान ने ताबड़ तोड़ बैटिंग करके 26 बोल खेल कर 56 रन नाबाद बनाए।बुढ़ाना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से दीपांशु कुमार ने तीन 3 विकेट लिए एक विकेट साद ने लिया।

बुढ़ाना क्रिकेट एकेडमी 350 रनो के लक्ष्य का पीछे करने उतरी जिसमें बुढ़ाना क्रिकेट एकेडमी 15 ओवर में 116 रन पर आलाउटहो गई। अल्तमश की काफी अच्छी शानदार बैटिंग से टीम कुल 116 रन ही बना पाई। भास्कर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से काफी शानदार बॉलिंग देखने को मिली जिसमें शाह फैसल ने चार ओवर में पांच रन देकर चार 4 विकेट लिए और विनय कुमार ने दो 2 विकेट और दो 2 विकेट अवेश चौधरी ने लिए। एमडी फैसल कुरैशी ने कहा कि बच्चों ने यह सीरीज समाप्त की हैं। इस तरह के टूर्नामेंट और सीरीज समय-समय पर कराई जाए जिसमें बच्चों को अच्छे क्रिकेट खेलने को मिलती रहे। बुढ़ाना टीम के कोच राहिल ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया और भविष्य में अच्छा करने की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!