
गांव में फैली गंदगी सफाई कर्मी नदारद
सीतापुर। लहरपुर सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को कोई और ही नहीं बल्कि सफाई कर्मचारी ही जमकर पतीला लगाने का काम कर रहे हैं हाल ही में जीता जाता उदाहरण विकासखंड लहरपुर की ग्राम पंचायत बसंतीपुर में देखने को मिला है जहां पर नालियों की महीनो से सफाई नहीं हुई है गंदी पड़ी नालियां खुद स्वच्छ भारत मिशन व सफाई व्यवस्था की जमकर पोल खोलती हुई नजर आ रही गांव में तैनात सफाई कर्मचारी रमेश कुमार पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया 2 महीने पहले वह गांव में एक लेवर लेकर आए थे इसके बाद उन्होंने अभी तक कोई भी गांव में सफाई नहीं करवाई है जिससे नालियों के ऊपर बड़ी-बड़ी घास व नालियों में जमकर गंदगी फैली हुई है अब देखना यह है कि क्या उच्च अधिकारी लेते हैं मामले का संज्ञान या यूं ही मामले को दबाने का किया जाएगा प्रयास