IMG-20250328-WA0050

 

सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग सुधारने को लेकर सहारनपुर में बैठक, अवैध खनन व गन्ना मूल्य भुगतान पर ज़ोर 

ADM रजनीश मिश्र का अधिकारियों को निर्देश: डिफॉल्टर्स से वसूली तेज करें, टैक्स कलेक्शन में लाएं सुधार

प्रधानमंत्री आवास योजना के डिफॉल्टर्स के खिलाफ कार्रवाई और धारा 80 के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण ज़रूरी 

सहारनपुर। 28 मार्च। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रजनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की रैंकिंग सुधारने, अवैध खनन रोकथाम, गन्ना मूल्य भुगतान और प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के डिफॉल्टर्स से वसूली जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

अवैध खनन पर सख्ती, गन्ना किसानों को राहत

ADM रजनीश कुमार मिश्र ने निर्देश दिए कि एमचेक सिस्टम के जरिए अवैध खनन व परिवहन में पकड़े गए वाहनों पर लगाए गए जुर्माने की तत्काल वसूली सुनिश्चित की जाए। साथ ही, गन्ना विभाग को उन चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया, जिन्होंने किसानों का गन्ना मूल्य पूरा नहीं चुकाया है। उन्होंने कहा कि किसानों का भुगतान शीघ्र कराना प्राथमिकता है।

रैंकिंग सुधारने और समयबद्ध फीडिंग पर ज़ोर 

बैठक में सभी विभागों को सीएम डैशबोर्ड पर समय से डेटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया। जिन विभागों की रैंकिंग खराब रही, उन्हें कमियों का त्वरित समाधान करने को कहा गया। ADM मिश्र ने कहा कि लक्ष्यों की प्राप्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना और टैक्स कलेक्शन

डूडा विभाग को PMAY के डिफॉल्टर्स के खिलाफ मांग पत्र जारी कर वसूली तेज करने को कहा गया। नगर निगम को टैक्स कलेक्शन प्रक्रिया सुधारने और धारा 80 के तहत लंबित प्रकरणों को समयसीमा में निस्तारित करने का आदेश मिला। इसके अलावा, नामांतरण व पैमाईश के मामलों को तेजी से निपटाने और 1,000 रुपए से कम आरसी वाले प्रकरणों की सूची बनाने पर जोर दिया गया।

उपस्थित अधिकारी

बैठक में उप जिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार, उप जिलाधिकारी नकुड संगीता राघव, उप जिलाधिकारी बेहट मानवेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान श्वेता पांडेय सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!