
एसपी गौतम ने कैराना कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण, सफाई और अभिलेख व्यवस्था का लिया जायज़ा
निरीक्षण में मिली सराहनीय व्यवस्था, थाना प्रभारी की हुई सराहना
लावारिस वाहनों का शीघ्र निस्तारण और कोतवाली में हरियाली बढ़ाने के निर्देश
गर्मी से पहले बैरकों में कूलर लगाने व ताजा भोजन की हुई पहल, एसपी ने दिए जरूरी आदेश
शामली। कैराना। पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामसेवक गौतम ने गुरुवार सायं कैराना कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद एसपी ने कोतवाली परिसर में साफ-सफाई, शस्त्रागार, अभिलेख प्रबंधन, महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष और भोजनालय समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागों का जायजा लिया।
निरीक्षण में मिली सराहनीय व्यवस्था, थाना प्रभारी की हुई सराहना
एसपी गौतम ने बताया कि कोतवाली में सफाई, शस्त्रों का रख-रखाव और अभिलेख प्रबंधन व्यवस्थित पाया गया। उन्होंने थाना प्रभारी व कर्मचारियों की इस मुस्तैदी की सराहना की। साथ ही, भोजनालय में तैनात रसोइये को ताजा और गुणवत्तापूर्ण भोजन परोसने के निर्देश दिए।
लावारिस वाहनों के निस्तारण पर जोर
निरीक्षण के दौरान एसपी ने कोतवाली प्रभारी को अपराधिक मामलों में फंसे और लावारिस पड़े वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए। खासकर उन वाहनों को हटाने को कहा, जिनकी नीलामी प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है।
हरियाली और जनसुविधा का आह्वान
एसपी गौतम ने कोतवाली परिसर को जनउन्मुख बनाने के लिए हरियाली बढ़ाने और साफ-सफाई बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही, आगामी गर्मी के मद्देनजर नए बैरकों में कूलर लगवाने का निर्देश दिया, ताकि कर्मचारियों को काम करने में दिक्कत न हो।
जनता से सहयोग की अपील
एसपी ने कहा कि कोतवाली की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए स्टाफ और आमजन का सहयोग जरूरी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि निरीक्षण में मिले सुझावों को शीघ्र लागू किया जाएगा।
इस निरीक्षण में कोतवाली प्रभारी, अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।