
शामली में गोकशी मामले का इनामी आरोपी मुठभेड़ में ढेर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश, झिझाना में हुआ था मुठभेड़
गोकशी केस के फरार आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
शामली। जनपद के थाना झिझाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और गोकशी मामले के एक इनामी आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना में आरोपी वसीम उर्फ गुल्लू (पुत्र सलीम, निवासी कच्ची गढ़ी) पुलिस की गोली लगने से पैर में घायल हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद उसे ऊन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ का क्रम
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोकशी के मामले में थाना गढ़ी पुख्ता से फरार चल रहे वसीम के ऊन-झिझाना रोड से गुजरने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू की। जैसे ही बाइक पर सवार वसीम पुलिस के नजदीक पहुंचा, उसने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली लगा दी, जिसके बाद वह नियंत्रण में आ गया।
आरोपी का रिकॉर्ड
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि वसीम गोकशी के एक मुकदमे में मुख्य आरोपी है और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। वह लंबे समय से पुलिस से छिप रहा था। इससे पहले भी उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
घटनास्थल पर तनाव
मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी गई। गांव चौसाना और ऊन रोड के आसपास सुरक्षा चाक-चौबंद की गई। पुलिस ने बताया कि घायल आरोपी का इलाज चल रहा है और उससे पूछताछ की जा रही है। गोकशी मामले से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश भी जारी है।
इस घटना ने एक बार फिर जनपद में पुलिस कार्रवाई और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख को रेखांकित किया है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई समय की मांग है।