
आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में घोषित हुआ सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम, मंडलायुक्त श्री अटल कुमार राय रहे मुख्य अतिथि
कक्षा 1 से 11 तक के टॉपर्स को मिली ट्रॉफी व छात्रवृत्ति, वासु शर्मा को 24 कैरेट गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले राघव मिड्डा समेत कई छात्रों को मिली विशेष पहचान
सहारनपुर। गुरुवार को जनता रोड स्थित आशा मॉडर्न इंटरनेशनल विद्यालय में सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त श्री अटल कुमार राय (आईएएस) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, विद्यालय निदेशक इंजीनियर भव्य जैन, प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष डॉ. ए.के. जैन, निदेशिका श्रीमती रुपाली जैन, प्रधानाचार्या डॉ. रुचि शर्मा, उप प्रधानाचार्य श्री मनु मल्होत्रा और अनुशासन कमेटी प्रमुख श्री रवींद्र कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मंगलदीप प्रज्वलन के साथ हुई।
छात्रों ने दी सांस्कृतिक छटा
इस मौके पर छात्रों ने संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध दिया। कक्षा 1 से 9 और 11वीं के टॉप पांच छात्रों को आकर्षक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ग्रुप टॉपर्स में कक्षा 1 के आरव तोमर, कक्षा 2 की अलीजा हयात, कक्षा 3 की अदीबा, कक्षा 4 की आकांक्षा पुंडीर, कक्षा 5 की आयुषी सैनी, कक्षा 6 की वृद्धि गौतम, कक्षा 7 की मानवी ठाकुर, कक्षा 8 के अक्षत छेत्री और कक्षा 9 की वंशिका सैनी को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
स्वर्ण पदक परंपरा कायम
विद्यालय ने कक्षा 11 के वासु शर्मा को विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए 24 कैरेट का गोल्ड मेडल दिया। इसके अलावा, सीबीएसई की कुराश प्रतियोगिता में थाईलैंड में कांस्य पदक जीतने वाले कक्षा 11 के राघव मिड्डा, कक्षा 10 के कृष्णा शर्मा और कक्षा 7 के हिमांशु कर्णवाल को भी सम्मानित किया गया।
शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को मिला पुरस्कार
कक्षा 1 के आद्विक चौहान और कक्षा 2 के अथर्व चंदेल को शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए पुरस्कृत किया गया। सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को ट्रॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।
विज्ञान से लेकर कला तक टॉपर्स की लिस्ट
कक्षा 11 के विज्ञान वर्ग में पूर्वा, सार्थक और नित्या; गणित वर्ग से अर्पित, अवनी और सिमरन; वाणिज्य वर्ग से अरीबा, श्रेयांश और उत्कर्ष; तथा कला वर्ग से वासु, श्रेया और अनंत ने शीर्ष स्थान हासिल किए।
अधिकारियों ने व्यक्त किए आभार
प्रधानाचार्या डॉ. रुचि शर्मा ने अतिथियों और अभिभावकों का आभार जताया, जबकि निदेशक श्री भव्य जैन ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंच संचालन प्रिया छाबड़ा, रूपाली गुप्ता और रजनी बुद्धिराजा ने किया। सभी शिक्षकों के योगदान को सराहा गया।