IMG-20250326-WA0017

 

ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर नगर पालिका कांधला ने चलाया विशेष सफाई अभियान

ईदगाह परिसर को स्वच्छ बनाने में JCB मशीन का हुआ उपयोग, नगरवासियों से मांगा सहयोग

शामली। कांधला: ईद-उल-फितर के पवित्र त्योहार को स्वच्छ और सुंदर वातावरण में मनाने के लिए नगर पालिका परिषद कांधला के सफाई कर्मचारियों ने ईदगाह कांधला परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मियां नजमुल इस्लाम के निर्देशन में इस अभियान के तहत ईदगाह की सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के लिए JCB मशीन का भी इस्तेमाल किया गया, ताकि नमाजियों को साफ-सुथरा और सुरम्य माहौल मिल सके।

नगर पालिका अध्यक्ष मियां नजमुल इस्लाम ने बताया कि ईद के मौके पर बड़ी संख्या में लोग ईदगाह पहुंचते हैं। ऐसे में परिसर की स्वच्छता और सुव्यवस्था को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर नमाजी बिना किसी परेशानी के ईद की नमाज अदा कर सके। इसके लिए सफाई कर्मचारियों ने अथक मेहनत की है और JCB मशीन से गंदगी व कचरे का समुचित निस्तारण किया गया है।

इस अभियान के तहत ईदगाह के आसपास के क्षेत्रों, पार्किंग स्थल और प्रार्थना स्थल को विशेष रूप से साफ किया गया। साथ ही, नालियों की सफाई और कूड़े के ढेर को हटाने का काम भी तेजी से पूरा किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ईद से पहले और बाद में भी सफाई टीमें सक्रिय रहेंगी।

नगरवासियों से अपील

नगर पालिका ने सभी नगरवासियों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की है। अध्यक्ष नजमुल इस्लाम ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ प्रशासन की नहीं, बल्कि सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें और ईद के उत्सव को स्वच्छ व सुरक्षित बनाने में योगदान दें।

ईद-उल-फितर के इस पावन मौके पर नगर पालिका की यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है, बल्कि सामुदायिक सहयोग की मिसाल भी पेश करती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!