IMG-20250325-WA0042

 

आड़ू के बाग में गोवंश अवशेष मिलने से सनसनी, मुकदमा दर्ज

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी संघ के कार्यकर्ता

कैराना। कस्बे के रामड़ा रोड पर स्थित आडू के बाग में गोवंश अवशेष मिलने पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी संघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को मामले की सूचना दी। वहीं, पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार सुबह हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी संघ के शामली जिला उपाध्यक्ष एवं गांव मलकपुर निवासी सागर कश्यप को कस्बे के रामड़ा रोड पर स्थित आडू के बाग में गोवंश अवशेष पड़े होने की सूचना मिली, जिस पर वह संगठन के कार्यकर्ता अनुज, विक्रम, आयुष, गौरव आदि के साथ में मौके पर पहुंचे। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने ही मामले की सूचना डायल-112 व कोतवाली पुलिस को दी। गोवंश अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत आनन-फानन में पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मामले की गहनता से जांच की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बाग ठेकेदार तथा आसपास खेतों में काम कर रहे लोगो से मामले की जानकारी की। सूचना मिलने पर पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे तथा बरामद अवशेषों के सैंपल लिये। सैंपल लेने के पश्चात बरामद गोवंश अवशेषों को गड्ढा खुदवाकर मिट्टी में दबवा दिया गया। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आडू के बाग में कुछ प्रतिबंधित पशु अवशेष बरामद हुए है। मामले में सम्बन्ध में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!