नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी युवक ने खाया जहर, हालत गम्भीर
युवक के विरुद्ध एक दिन पूर्व कैराना कोतवाली पर दर्ज हुआ है किशोरी से दुष्कर्म करने का मुकदमा
पानीपत में रहकर किसी फैक्ट्री में काम करता है जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाला युवक
कैराना। गांव बराला निवासी एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक हरियाणा के पानीपत में रहकर किसी फैक्ट्री में काम करता है। युवक पर किशोरी के साथ घर में घुसकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप है। जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाले युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
क्षेत्र के गांव बराला निवासी मुज्जमिल नामक युवक हरियाणा के पानीपत में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को युवक ने वहीं पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर साथ काम करने वाले लोगो ने युवक को उपचार के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जानकारी होने पर गांव बराला से युवक के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए। बताया जा रहा है कि चिकित्सकों ने हालत गम्भीर होने के चलते युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
युवक पर लगा है किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप
बताया जा रहा है कि युवक मुज्जमिल पर क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी ने विगत 23 मार्च की रात्रि दस बजे घर में घुसकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, जिसका मुकदमा कैराना कोतवाली पर दर्ज है। बताया जा रहा है कि किशोरी द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप से आहत होकर ही युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। युवक पर आरोप लगाने वाली किशोरी का पिता भी अपनी नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पिछले कई माह से मुजफ्फरनगर जिला कारागार में बंद है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि गांव बराला निवासी मुज्जमिल के विरुद्ध घर में घुसकर नाबालिग से जबरदस्ती दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी युवक के जहरीले पदार्थ का सेवन करने की उन्हें कोई जानकारी नही है।