पैरवी के लिए आई महिला के साथ गाली-गलौच व मारपीट, मुकदमा दर्ज
कैराना। न्यायालय में विचाराधीन मामले में पैरवी के लिए आई महिला ने अपने पति पर गाली-गलौच व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र के ग्राम मालैण्डी निवासी रुचि ने कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कराया है। बताया कि वह कोर्ट में विचाराधीन मामले में पैरवी के लिए कैराना आई थी। इसी दौरान उसके पति ने उसके साथ में गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। आरोप है कि आरोपी ने उसका मुंह भींच कर नीचे जमीन पर गिरा दिया, जिसमें उसके हाथ में काफी चोट आई है। वहीं, पुलिस ने महिला के पति अक्षय निवासी चुनहेटी जिला सहारनपुर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा-115(2) व 352 के तहत मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।