कांधला: रायजादगान मोहल्ले में स्वास्थ्य संकट की आशंका, त्वरित कार्रवाई की मांग
कांधला मोहल्ले वासियों ने नगर पालिका को जलभराव और गंदगी की समस्या को लेकर दिया शिकायती पत्र
शामली। कांधला नगर के निवासियों ने नगर पालिका परिषद कांधला के अध्यक्ष को एक शिकायती पत्र सौंपकर वार्ड नंबर-1 के रायजादगान मोहल्ले में फैली गंदगी और जलभराव की गंभीर समस्या पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला वासियों का कहना है कि नालों में कूड़े के अंबार और सड़कों पर जमा गंदा पानी बीमारियों को न्यौता दे रहा है।
निवासियों ने जताई चिंता
शिकायत पत्र में मोहल्ले के किरण पाल, प्रवीण कुमार, अजय कुमार, सुलंद्र मास्टर, राजीव कुमार और सुनील कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि नालियों की सफाई न होने से गंदगी का पानी सड़कों पर फैल गया है। इससे मच्छरों और कीटाणुओं का प्रकोप बढ़ने लगा है, जिसके कारण मलेरिया, डेंगू और पेट संबंधी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। निवासियों ने कहा कि पिछले कई हफ्तों से नालों की सफाई नहीं हुई है। बारिश के बाद जलभराव की स्थिति और भी भयावह हो गई है। बच्चे और बुजुर्ग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
स्वच्छता व्यवस्था में सुधार की मांग
शिकायत पत्र में नगर पालिका से नालों की नियमित सफाई, कूड़ा प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था और जलभराव रोकने के लिए नालियों के चौड़ीकरण जैसे उपायों को तुरंत लागू करने की अपील की गई है। मोहल्ला प्रतिनिधि सुलंद्र मास्टर ने कहा कि हमने कई बार स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। अब हमें महामारी जैसी स्थिति का डर सता रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष से अनुरोध व चेतावनी
निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष से वार्ड नंबर-1 की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और टीमें तैनात करने का अनुरोध किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।