
कांधला नगर में भव्य इफ़्तार पार्टी का आयोजन, आपसी भाईचारे और शांति का संदेश
कांधला। आज शनिवार को नगर में विजिलेंस दर्पण के ऊर्जावान पत्रकार सादिक सिद्दीकी और युवा समाजसेवी शारिक सिद्दीकी ने मोहल्ला मौलानान स्थित अपने आवास पर एक भव्य इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा, प्यार-मोहब्बत और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करना था।
इफ़्तार के दौरान मुल्क में अमन-चैन, शांति और आपसी एकता की कामना करते हुए रोजेदारों ने खास दुआएं कीं। सादिक सिद्दीकी ने कहा कि रमज़ान का पवित्र महीना सभी धर्मों और समुदायों के बीच प्रेम और सद्भाव बढ़ाने का अवसर देता है। हम चाहते हैं कि यह संदेश समाज के हर कोने तक पहुंचे। वहीं, शारिक सिद्दीकी ने ज़ोर देकर कहा कि युवा पीढ़ी को शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथियों में दिलशाद सिद्दीकी, तहरीम सिद्दीकी, अरहम सिद्दीकी, असद सिद्दीकी, खालिद सिद्दीकी, बाबर सिद्दीकी, आमिर सिद्दीकी और राशिद जंग शामिल रहे। कार्यक्रम में मेहमानों ने पारंपरिक रमज़ानी व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया और सामुदायिक सद्भाव की पहल की सराहना की।
इफ़्तार के बाद आयोजित चर्चा सत्र में शहर की वर्तमान सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों और उनके समाधान पर विमर्श हुआ। सभी ने एक स्वर में कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंत में मेहमानों ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।