IMG-20250312-WA0041

 

कांधला कस्बे में जलभराव से स्कूली बच्चों की मुश्किलें बढ़ीं, अधिकारी बने बैठे मूकदर्शक

गंगेरू मार्ग पर दो साल से अधूरा नाला निर्माण, बच्चों को गंदे पानी में चलकर जाना पड़ रहा स्कूल

कांधला। शामली जनपद के कांधला कस्बे के गंगेरू मार्ग स्थित कल्लू कुरैशी के मकान से यूनिक इंटर कॉलेज तक फैली सड़क पर दो साल से लटके नाला निर्माण कार्य ने नागरिकों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। मानसून के दौरान सड़क पर जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को रोजाना गंदे पानी में से गुजरना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी इस मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।

नाले के अभाव में सड़क बनी ‘वाटर ज़ोन’

स्थानीय निवासियों के अनुसार, गंगेरू मार्ग पर नाला निर्माण का कार्य दो साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन अधूरा छोड़ दिया गया। इसकी वजह से बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाता है और हफ्तों तक नहीं सूखता। स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को इसी गंदे पानी से भरी सड़क पर चलकर यूनिक इंटर कॉलेज पहुंचना पड़ता है। एक अभिभावक ने बताया कि बच्चे साफ यूनिफॉर्म पहनकर घर से निकलते हैं, लेकिन स्कूल पहुंचते-पहुंचते उनके कपड़े कीचड़ और गंदगी से सन जाते हैं। कई बार तो बच्चे फिसलकर गिर भी जाते हैं।

स्वास्थ्य पर भी खतरा, अभिभावकों में रोष

जलभराव की वजह से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। एक स्थानीय महिला ने कहा कि नाली का पानी सड़क पर फैला रहता है, जिससे बदबू भी होती है। हम लोगों ने नगर पालिका से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

गंगेरू मार्ग की समस्या न केवल कांधला के नागरिकों के लिए बल्कि वहां से गुज़रने वाले पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए प्रशासनिक उदासीनता का प्रतीक बन गई है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग समुदाय की ओर से लगातार उठाई जा रही है। अब देखना है कि प्रशासन इस मुद्दे पर कब तक अपनी आंखें मूंदे रखता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!