
सहारनपुर में दंगे की साजिश नाकाम, पुलिस की सतर्कता से टला संकट
रमज़ान-होली के दौरान भड़काने की कोशिश, सरसावा पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश। सहारनपुर के सरसावा में स्थानीय पुलिस ने रमज़ान और होली के संवेदनशील मौके पर ज़िले में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। सरसावा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर घटी इस घटना में आरोपी ने पुराने पशु कंकालों का इस्तेमाल कर गौ-हत्या का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सूझ-बूझ व त्वरित कार्रवाई ने बवाल टाल दिया।
घटना का क्रम
दोपहर करीब 2 बजे सहारनपुर के नुमाइश कैंप निवासी विशु कंबोज ने अंबाला हाईवे पर चार पुराने मृत पशुओं के सिर के कंकाल लेकर धरना शुरू किया। उसने पुलिस पर गौ-हत्या कराने और अपराधियों को न पकड़ने का आरोप लगाते हुए हाईवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन विशु ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की। हालात नियंत्रण से बाहर होते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उसे हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में खुलासा
हिरासत में लिए जाने के बाद विशु ने पुलिस को चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसके परिचित टीपू कुरैशी ने 50,000 रुपये की पेशगी देकर यह षड्यंत्र रचा था। शेष रकम काम पूरा होने पर देना का वादा किया गया था। टीपू का मकसद पुलिस पर दबाव बनाकर अपने किसी दुश्मन को मुकदमे में फंसाना था।
पुलिस ने दर्ज किए गंभीर मामले
सरसावा पुलिस ने विशु के खिलाफ हिंसा भड़काने, सार्वजनिक शांति भंग करने और पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार जैसे गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह एक सोची-समझी साजिश थी, जिसका उद्देश्य रमज़ान और होली के दौरान साम्प्रदायिक हिंसा को हवा देना था। टीपू कुरैशी की तलाश जारी है।
प्रशासन की सतर्कता सराहनीय
इस घटना ने प्रशासनिक अलर्टनेस की अहमियत को रेखांकित किया है। ज़िले में पहले से ही संवेदनशील मौके पर पुलिस ने सुरक्षा चाक-चौबंद की थी, जिसके चलते बड़े संकट को टाला जा सका। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।
सहारनपुर पुलिस का यह कार्य समय रहते सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की मिसाल है। इस घटना से साफ है कि कुछ तत्व त्योहारों के मौके का गलत फायदा उठाना चाहते हैं, लेकिन सतर्कता से ऐसी कोशिशों को नाकाम किया जा सकता है।