कैराना में होली व जुमा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन का पैदल मार्च

 

कैराना में होली व जुमा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन का पैदल मार्च, आपसी सौहार्द की अपील

उत्तर प्रदेश। शामली। कैराना। होली और जुमा के आगामी पर्वों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए शामली पुलिस व प्रशासन ने बुधवार को कैराना नगर में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकालकर नागरिकों से साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम और जिलाधिकारी अरविंद चौहान ने नगर के मुख्य मार्गों व बाजारों का दौरा कर लोगों से होली व जुमा को भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया। साथ ही, मुस्लिम धर्मगुरुओं से अनुरोध किया गया कि वे जुमा की नमाज़ दोपहर 2 बजे के बाद ही अदा करें, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

प्रशासन का पैदल दौरा, शहर का जायज़ा 

यह पैदल मार्च कैराना कोतवाली से शुरू होकर मुख्य बाजार, चौक, जोड़वा कुआं, निर्मल चौराहा, मीना मार्केट, ईद गाह और जामा मस्जिद जैसे संवेदनशील इलाकों से गुजरा। इस दौरान अधिकारियों ने नगर के प्रमुख चौराहों, गलियों और धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने कहा कि होली और जुमा दोनों पर्वों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। हमने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है और लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

धर्मगुरुओं से सहयोग की अपील

जिलाधिकारी अरविंद चौहान ने मुस्लिम समुदाय के धार्मिक नेताओं और मस्जिदों के इमामों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि जुमा की नमाज़ का समय दोपहर 2 बजे के बाद रखने से त्योहारों के दौरान भीड़ और संभावित तनाव को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया।

अधिकारियों की टीम रही मौजूद

इस पैदल मार्च में पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम और जिलाधिकारी अरविंद चौहान के अलावा उपजिलाधिकारी कैराना स्वप्निल कुमार यादव, सीओ जितेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए निगरानी टीमें तैनात की गई हैं और सोशल मीडिया पर अफवाहों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

नागरिकों की सराहना, सुरक्षा के प्रति आश्वस्त

स्थानीय नागरिकों ने पुलिस-प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए इसे साम्प्रदायिक सौहार्द को मज़बूत करने वाला बताया। आम नागरिकों ने कहा कि त्योहारों के मौके पर प्रशासन का सक्रिय रुख सुकून देता है। हम सभी शांति से उत्सव मनाना चाहते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!