
पीएम आवास योजना के नाम पर लाभार्थी से की हजारों रुपयों की ठगी
पालिका का खौफ दिखाकर शातिर ने लाभार्थी को ठगा
शामली। कांधला। गरीब बेसहारा लोगों को सर छुपाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना चलाकर लाभार्थियों को मकान महिया कर रही है। जिसके चलते कस्बे का एक मामला सामने आया है। जहां पर एक लाभार्थी से नगर पालिका में पद पर कार्यत का एक चेले ने प्रति को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर हजारों रुपए की ठगी की है और पैसों की मांग की जा रही है। पीड़ित का कहना है कि पालिका में कार्य करने वाला एक प्राइवेट युवक साबिर मोहल्ला खेल निवासी ने पीड़ित को अपने चुंबकुल में फंसा कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मुहिया कराने के नाम पर हजारों रुपए की ठगी की है वही उनका कहना है कि आरोपी द्वारा और पेसो की मांग की जा रही है। पीड़ित ने ताप्ती जुबानी से इस ठग का खुलासा किया है पीड़ित डरा हुआ है। पीड़ित ने नाम न छापने की शर्त पर यह खुलासा किया है। यह तो समय के गर्भ में ही छिपा है कि ऐसे ठग जो पालिका में बैठकर योजनाओं के नाम पर हजारों रुपए की ठगी कर रहे हैं इस मामले पर अधिकारी संज्ञान लेकर क्या कार्यवाही अमल में लाते हैं।