
पैसे मांगने पर पड़ोसी और साथियों ने दुकानदार की पिटाई कर तोड़फोड़ की, पुलिस जांच में जुटी
शामली। कांधला कस्बा के मोहल्ला इदरीस बेग बिहार कॉलोनी में एक किराना दुकानदार के साथ पैसे की मांग को लेकर हुई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना। पीड़ित दुकानदार समीर पुत्र आस मोहम्मद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित समीर के अनुसार, उसके पड़ोसी दो अज्ञात मित्रों के साथ उसकी दुकान पर सामान खरीदने आए। समीर ने उन्हें सामान दे दिया, लेकिन जब उसने पैसे मांगे तो आरोपियों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर स्थिति हिंसक हो गई और आरोपियों ने समीर की पिटाई कर दुकान का सामान बिखेर दिया। मारपीट के दौरान दुकान में तोड़फोड़ भी की गई।
शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। पीड़ित ने बताया कि उसके पड़ोसी और उसके साथियों का व्यवहार पहले भी अक्सर विवादास्पद रहा है।
घटना के बाद समीर ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर मामले की जांच और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी के अनुसार, “घटना की पुष्टि हुई है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।”