
शामली: आशा कार्यकर्ता का थैला छीन कर भागने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, घायल लुटेरा गिरफ्तार
शामली जिले के कांधला क्षेत्र में एक साहसिक पुलिस मुठभेड़ के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात आशा कार्यकर्ता का थैला छीनकर भागने वाला बदमाश गिरफ्तार हो गया है। घटना के दिन मंगलवार रात को खंद्रावली क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कांधला निवासी आमिर (पुत्र बुन्दू) है, जिसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
घटना का सिलसिला
मंगलवार को कांधला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक महिला आशा कार्यकर्ता ने बताया कि दोपहर के समय एक युवक ने उसका थैला छीनकर भाग गया। थैले में उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज़, मोबाइल फोन और नकदी रखी थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर छानबीन शुरू की।
पुलिस ने कसा शिकंजा
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में जुटी टीमों को अलर्ट किया। सुरागों के आधार पर मंगलवार रात्रि को खंद्रावली इलाके में छिपे आमिर का पता चला। जब पुलिस ने उसे घेरा, तो उसने आत्मसमर्पण करने के बजाय मुठभेड़ को तवज्जो दी। इस दौरान पुलिस की गोली से आमिर का पैर घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
फिलहाल, आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है। पुलिस संभावित साथियों का पता लगाने में जुटी है।