
गांव गुज्जरपुर और फतेहपुर में दुधारू भैंसों की चोरी, पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी
शामली। कांधला थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में रातोंरात दुधारू भैंसों की चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़ित किसानों ने पुलिस में तहरीर देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मामले में थाना प्रशासन ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
गुज्जरपुर में किसान निकेश की भैंस गायब
गांव गुज्जरपुर निवासी किसान निकेश ने पुलिस को बताया कि वह रात में अपने घर पर सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उसके घर के पास बंधी दुधारू भैंस को चुरा लिया। निकेश ने सुबह जब भैंस का दूध निकालने के लिए पहुंचा, तो वहां भैंस नहीं मिली। उसने आस-पास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन भैंस का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित किसान ने थाना पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई और चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई।
फतेहपुर में प्रीत चौहान ने भी झेला नुकसान
इसी क्रम में ग्राम फतेहपुर निवासी किसान प्रीत चौहान (पुत्र नरेंद्र चौहान) ने भी पुलिस में शिकायत की कि उनकी दुधारू भैंस को चोर ले गए। प्रीत ने बताया कि चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भैंस को उसके बाड़े से गायब कर दिया। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देते हुए चोरों की शिनाख्त और भैंस की बरामदगी की मांग की।
पुलिस ने शुरू की जांच, चोरों का पता लगाने में जुटी
दोनों मामलों में पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों का पता लगाने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही, आस-पास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों का विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने का आग्रह किया है।
किसानों में रोष, मांगे गए सुरक्षा उपाय
इन घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने पशुधन की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। किसान संघ के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि गांवों में रात्रि गश्ती दल तैनात किए जाएं और पशु चोरी रोकने के लिए ठोस योजना बनाई जाए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़कर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, दोनों गांवों में तनाव का माहौल है, और पीड़ित परिवारों को न्याय मिलने का इंतजार है।