FB_IMG_1741441181798

 

सहारनपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय, पार्श्वनाथ सिटी, दिल्ली रोड पर महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन राज्य मंत्री केपी मलिक ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। सम्मानित महिलाओं में गीता चटर्जी (अधिवक्ता), कोमल पवार (चेयरमैन, सरसावा), डॉ. तूलिका गोयल, शिवाली (वेटलिफ्टिंग स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट), गीता रानी (ब्लॉक प्रमुख, रामपुर मनिहारान), शिवालिक शर्मा (बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संयोजक) सहित कई अन्य महिलाएं शामिल रहीं।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी, विधायक देवेंद्र निम, विधायक राजीव गुम्बर, विधायक मुकेश चौधरी, महापौर डॉ. अजय कुमार समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महिला मोर्चा की पदाधिकारी उपस्थित रहीं। राज्य मंत्री केपी मलिक ने महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुए समाज में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!