सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर मयंक शर्मा, दीपक कुमार गुप्ता के निर्देशन में हुआ संपन्न ।
देवबंद/सहारनपुर: इस्लामिया डिग्री कॉलेज देवबंद में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश सहारनपुर के तत्वाधान में चल रहे अंतिम वर्ष के बीएड प्रशिक्षकों के पांच दिवसीय इंट्रोडक्टरी कोर्स का सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर मयंक शर्मा, दीपक कुमार गुप्ता के निर्देशन में बृहस्पतिवार को संपन्न हो गया।
विभागाध्यक्ष डॉक्टर फखरुद्दीन ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के वर्षों के तप और त्याग बच्चों के भविष्य को संवारता और प्रतिभा को निखारता है।
मुख्य प्रशिक्षक श्री राजपाल सिंह पुंडीर ने कहा कि शिक्षा, रोमांच और मौज मस्ती के अपने अनूठे संयोजन के माध्यम से स्काउटिंग युवाओं को सक्रिय नागरिक बनाने के लिए प्रेरित करती है।
बी.एड विभाग की प्राध्यापक श्रीमती वंदना पुंडीर ने बताया कि इस कोर्स में 9 रोवर्स तथा 64 रेंजर्स ने सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षक मंडल श्री राजपाल सिंह पुंडीर, श्री सुमित कुमार, वंशिका पुंडीर एवं श्रीमती वंदना पुंडीर ने प्रशिक्षकों को स्काउटिंग गाइडिंग का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, आदर्श वाक्य, चिन्ह, सेल्यूट, बिना बर्तन भोजन बनाना, टेंट लगाना, विभिन्न प्रकार की गांठे एवं बंधन आदि का ज्ञान प्रदान किया।
स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री सुमित कुमार ने प्रशिक्षकों का उत्साह वर्धन किया। कमल टोली तथा गुलाब टोली ओवरऑल चैंपियन रही। गुड़हल टोली ने टेंट पिचिंग तथा एक्टिविटी में तथा जैस्मिन टोली गांठ एवं बंधन में प्रथम स्थान पर रहीं। बिना बर्तन भोजन बनाना तथा अनुशासन में सभी टोलियों का कार्य उत्तम रहा।
सोफिया, दुर्गा प्रसाद पांडे, करिश्मा, हरप्रीत कौर, तस्मिया, रेशु त्यागी, सोफिया, गुल सबा नाज आदि प्रशिक्षकों का कार्य व्यक्तिगत रूप से सर्वोत्तम रहा। श्री प्रवीण कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
अंत में ध्वज अवतरण तथा राष्ट्रगान के साथ यथा विधि शिविर का समापन किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती रुबीना, श्रीमती मंजू कपिल, श्री मुजम्मिल कमर, डॉक्टर वाजिद खान एवं कालेज का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
