
छात्राओं को ‘दहेज मुक्त भारत’ एवं ‘नशा मुक्त भारत’ के लिए प्रतिज्ञा की दिलाई शपथ
शामली। कांधला कस्बे के रेलवे रोड स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ, सद्भावना कल्चरल क्लब, रेंजर्स विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाव्धान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बृजभूषण द्वारा छात्राओं को ‘दहेज मुक्त भारत’ एवं ‘नशा मुक्त भारत’ के लिए प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में 108 छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा महाविद्यालय के 10 प्राध्यापक उपस्थित रहे। प्राचार्य बृजभूषण ने छात्राओं को दहेज एवं नशे की लत के दुष्परिणाम बताते हुए प्रतिभागी छात्राओं को गूगल फॉर्म पर पंजीकरण करने से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ की सहसंयोजिका डॉक्टर दीप्ति चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ प्रदीप कुमार, डॉ बृजेश राठी, डॉ रामायन राम, रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर अंकिता त्यागी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर श्याम बाबू, डॉ विनीता आदि उपस्थित रहे।