IMG-20250306-WA0001

 

शामली के कांधला नगर में फाग महोत्सव का भव्य आयोजन, भक्ति के रंग में डूबे श्रद्धालु

शामली। कांधला,नगर में फाल्गुन मास पर फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के दौरान फागुन महीने में राधा रसिक बिहारी मुरली मनोहर को भक्ति के रंग में सराबोर कर प्रभु को रिझाने के लिये फाग रसिक भजनों के गुणगान पर श्रद्धालुगणों को झूमने पर विवश कर दिया।

बीते बुधवार को नगर के मौहल्ला रायजादगान स्थित श्रीरामलीला मंडप भवन के प्रागण में श्री हरिदासी पागलों की टोली के तत्वधान में श्रीराधा रास बिहारी जी के दिव्य फाग महोत्वव का आयोजन किया गया। पंड़ित ललित शर्मा ने विधि विधान के साथ कार्यक्रम शुभारंभ कराया। इसके बाद हरियाणा पानीपत से पधारे श्री राधावल्लभ सत्संग के भजन गायक रवि आहूजा ने राधा लाडली सरकार के भजन की प्रस्तुति दी। अपनी प्रस्तुति में उन्होने होली खेल रहे नन्द लाल, आज ब्रज में होली रे रसिया, राधा रसिक बिहारी लाल के होली उत्सव से ओत प्रोत सुन्दर एक बढकर एक भजनों का गुणगान किया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रसिक श्रद्धालुओं ने युगल किशोर के साथ पुष्प् व रंग अबीर गुलाल के साथ फाग महोत्वसव रसिक भजनों पर झूमते हुए जमकर होली खेली। कार्यक्रम में फाग महोत्सव के दौरान वातारण बरसाना मय बना दिया। पूरी रात चले धार्मिक रंगारंग का कार्यक्रम समापन किया गया। राधा लाडली सरकार की आरती के पश्चात प्रसाद का विरतण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जोनी शर्मा ने किया। इस दौरान अशोक महेश्वरी, सर्वेश वर्मा, प्रदीप, प्रमोद शर्मा, गुलशन खन्ना, राजेन्द्र आचार्य, ऋिषिपाल पंवार, सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!