images (6)

 

 

सहारनपुर। सहारनपुर फड़ व्यापारी एसोसिएशन से जुड़े फड़ व्यापारियों ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पार्षद फहाद सलीम के नेतृत्व में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी को संबोधित अलग-अलग ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर नेहरू मार्केट, मंगल बाजार व रायवाला कपड़ा मार्केट में छोटे, गरीब व मजदूर फड़ व्यापारियों को रमज़ान माह के लिए फड़ लगाने की अनुमति दिलाने की मांग की। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पार्षद फहाद सलीम व फड़ व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष शादाब अंसारी ने ज्ञापन में बताया कि कुछ दिन पूर्व नेहरू मार्केट, रायवाला कपड़ा मार्केट में लगने वाले मंगलबाजार को नगर निगम ने मेला गुघाल में स्थानान्तरित कर दिया गया है। जिसके चलते फड़ व्यापारियों को अपने परिवारो का पालन पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योकि मेला गुघाल में फड़ व्यपारियों के लिए न कोई सुरक्षा और न कोई अन्य सुविधा है। न वहां कोई शौचालय है न कोई पुलिस व्यवस्था है। चोरी के भी कई मामले सामने आ चुके हैं। उनका कहना था कि जिला प्रशासन द्वारा रायवाला व नेहरू मार्केट के बड़े दुकानदारों को रमजान माह की वजह से मंगलवार को दुकान खोलने की इजाजत दी गयी है। उनका कहना था कि जब शासन द्वारा मंगलवार को सहारनपुर में साप्ताहिक बंदी लागू की गयी है, तब किसी भी दुकानदार को दुकान खोलने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। यदि रायवाला व नेहरू मार्केट के बड़े व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है, तो ऐसे में छोटे, गरीब, मजदूर फड़ व्यापारियों को भी रमजान माह मैं नेहरू मार्केट के जुबली पार्क मैं मंगल बाजार व रायवाला कपड़ा मार्केट में एक माह के लिए फड़ लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए, ताकि वह भी रमज़ान माह में अपने परिवार का पालन पोषण ठीक से कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!