सहारनपुर। मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने मण्डल में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों को पर अनावश्यक आपत्तियां लगाकर निरस्त किए जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि तीन दिन के भीतर लम्बित आवेदनेां को निस्तारित किया जाए। मंडलायुक्त श्री राय आज अपने कार्यालय कक्ष में सहारनपुर एवं मेरठ मण्डल के 9 मार्च को प्रस्तावित संयुक्त वृहद क्रेडिट कैम्प में वितरित होने वाले सीएम युवा अभियान के लाभार्थियों की ऋण स्वीकृति एवं वितरण हेतु लंबित बैंकों में योजना को आवेदन पत्रों की अद्यतन प्रगति हेतु समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अन्जू रानी द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डल के 4500 युवाओं को स्वरोजगार दिये जाने हेतु ऋण दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित है, किन्तु जनपद सहारनपुर में 2000 लक्ष्य के सापेक्ष 1807 प्रेषित आवेदनों में से कुल 331 युवाओं का ऋण स्वीकृत एवं 135 युवाओं का ऋण वितरित किये गये।
बैठक में विभिन्न बैंकों के महाप्रबन्धक, उप महाप्रबन्धक एवं रीजनल मैनेजरों तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधकों के अतिरिक्त संयुक्त आयुक्त उद्योग मौजूद रहे।