FB_IMG_1741168192357

 

सहारनपुर (डीपीसी)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना के मार्गदर्शन में 5 से 7 मार्च तक पैटी ऑफेन्स की विशेष लोक अदालत एवं 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सहारनपुर एवं जनपद की समस्त तहसीलों में किया जा रहा है। लोक अदालत की सफलता के लिए आज जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना, प्रधान न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अम्बर रावत एंव बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अभय सैनी व महासचिव अजय कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया।अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत शाश्वत पाण्डेय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ अपर जिला जज प्रबोध कुमार वर्मा ने बताया कि यह प्रचार वैन सहारनपुर के सभी गांवों तहसीलों, पंचायतों एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में एवं विभिन्न कानूनों के बारे में जनता को जागरूक करेगी। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कोट्र्स स्टाफ एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!