
भैंसों को सड़क पर बांधने के विरोध में डायल 112 को दी सूचना उसके बाद….
कैराना। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर निवासी दिलशाद ने कोतवाली पर दी तहरीर। आरोप है कि गांव के ही इरफान व अफसर प्रतिदिन उसके मकान के पास सड़क पर अपनी भैंसों को बांध देते हैं। जिस कारण हर समय वहां गोबर वह गंदगी पड़ी रहती है। जिस कारण उक्त लोगों से उसकी कहा सुनी भी हो गई थी। जिसके बाद उसने सूचना डॉयल 112 पुलिस को दी थी। जिसके बाद दोनों पक्षों का समझौता हो गया था। मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे वह अपने परिवार के लोगों के साथ अपने घर पर मौजूद था तभी उसके घर पर हाथों में लाठी डंडे में धारदार हथियार से लैस होकर इरफान,अफसर,नवाब,इमरान,सुहाना,शकीला घर में घुस आए और आते ही गालियां देने लगे। उक्त सभी ने भैंसों को रास्ते में बंधने को लेकर पुलिस से शिकायत करने पर उसके भाई फुरकान व भाभी जुलेखा पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर वहां गांव के लोग इकट्ठा हो गए। जिन्होंने आकर उक्त सभी से दोनों की जान बचाई। घटना में उसके भाई और भाभी को गंभीर चोटे आई हैं। उसने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल कैराना में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। घायलों का मेडिकल कराया जा रहा हैं। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। घटना के सम्बंध कार्रवाई की जा रही है।