
ईशा मॉडल पब्लिक स्कूल में UPSDM के तहत फ़ैशन डिजाइनिंग छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित
कैराना। 04 मार्च। “साथी सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन” व स्टार यूनिवर्स अकेडमी” के तत्वावधान में “ईशा मॉडल पब्लिक स्कूल, कैराना में “उत्तर प्रदेश स्किल डेवलपमेंट मिशन” (UPSDM) के अंतर्गत संचालित फ़ैशन डिजाइनिंग एवं अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार वितरण समारोह संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अरशद चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात इतिहासकार, लेखक एवं शायर श्री रियासत अली ताबिश जी और विशेष अतिथियों में कैराना नगर के विकास पुरुष व पूर्व नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्री राशिद अली एवं कांधला नगरपालिका परिषद के चेयरमैन शिक्षाविद् श्री नजमुल- इस्लाम उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत एवं संबोधन
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में कैराना नगर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राशिद अली और कांधला नगरपालिका परिषद के चेयरमैन व शिक्षाविद् श्री नजमुल इस्लाम ने शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जावेद हसन और UPSDM समन्वयक श्री हैदर अली ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए UPSDM की भूमिका को रेखांकित किया।
कौशल विकास पर ज़ोर
मुख्य अतिथि श्री ताबिश ने शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण के समन्वय को वर्तमान समय की अनिवार्यता बताते हुए कहा कि “डिजिटल युग में तकनीकी साधनों की उपलब्धता युवाओं के सशक्तिकरण का आधार है।”
श्री नजमुल इस्लाम ने स्मार्टफोन वितरण को “छात्रों की डिजिटल पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक कदम” बताया।
वहीं, श्री राशिद अली ने युवाओं से UPSDM जैसी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया।
डॉ. अरशद चौधरी ने शिक्षा और कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डाला।
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान
इस अवसर पर योग्य छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। साथ ही, अतिथियों को डॉ. अरशद चौधरी, श्री जावेद हसन और श्री हैदर अली द्वारा स्मृति चिह्न एवं सम्मान प्रतीक शील्ड भेंट की गई।
भविष्य की ओर एक कदम
समारोह के समापन में प्रधानाचार्य श्री जावेद हसन ने सभी अतिथियों, संगठन और UPSDM टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल न केवल छात्रों को प्रेरित करेगी, बल्कि उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी। उन्होंने इसे यूपी सरकार के कौशल विकास मिशन और डिजिटल भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
यह आयोजन स्थानीय युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा से जोड़ने तथा उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान की दिशा में एक सफल पहल साबित हुआ।